जयपुर। कानोता थाना इलाके में शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा बटेसरी फाटक के पास हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवाया।
थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से शव के कई टुकड़े हो गए। मृतक की उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल मृतक की पहचान के प्रयास जारी है। पहचान के बाद ही सारी जानकारी सामने आ पाएगी। शव को कब्जे में लेकर मुर्दाघर में रखवाया है।