जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके में दोस्ती करने से इनकार करने पर एक युवती ने युवती पर देशी कट्टे से फायर कर दिया। गोली युवती के हाथ को छूकर निकल गई। हमले में घायल युवती को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना के बाद फरार आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार खेड़ली अलवर निवासी एक 24 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि वह डी मार्ट में काम करती है। आरोपी विनोद मीणा उसके काम पर आने-जाने के दौरान उससे दोस्ती गांठने के लिए परेशान करता था। युवती ने उससे दोस्ती करने से इनकार कर दिया तो आरोपी एक दिन कार लेकर आया और उस पर फायर कर फरार हो गया। गोली उसके हाथ को छूकर निकल गई।
जांच अधिकारी एसआई रामधन ने बताया कि युवती शादीशुदा बताई जा रही है और आरोपी भी उसका रिश्तेदार बताया जा रहा है। पीडिता डी मार्ट में काम करती है और आरोपी उससे दोस्ती करना चाहता था लेकिन युवती के इनकार करने पर आरोपी ने उस पर देशी कट्टे से फायर कर दिया। गोली युवती के हाथ को छूकर निकल गई।
घायल युवती को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। युवती एसकेआईटी के पास किराए से रहती है। आरोपी विनोद मीणा की तलाश की जा रही है। घटना 13 अप्रैल की सुबह करीब 11 बजे की है। घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है।