जयपुर। करधनी थाना इलाके में शादीशुदा होने के बावजूद खुद को कुंवारा बताकर दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। पहली पत्नी को तलाक दिए बिना धोखा देकर आरोपी ने दूसरी शादी की। मामले का पता चलने पर पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जांच एएसआई जगदीश प्रसाद ने बताया कि करधनी निवासी 38 वर्षीय युवती ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि नवम्बर-2011 में उसकी शादी अजमेर निवासी हरलाल (बदला हुआ नाम) से हुई थी।
हरलाल ने खुद ने कुंवारा बताने के साथ जाति छिपाकर उसके साथ धोखा दिया। पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही धोखे से दूसरी शादी कर ली। वैशाली नगर में साथ रहने के दौरान साल-2011 में खरीदी संपत्ति में लगाए डॉक्यूमेंट से आरोपी पति के पहले से शादीशुदा होने का पता चला।
इस बारे में पता चलने पर पहली पत्नी सीमा (बदला हुआ नाम) से व्हाट्सएप चैट करने पर काफी जानकारी का पता चला। पहले से शादीशुदा होने के बाद भी जाति छिपाकर उसे धोखे में रखा। पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही उससे दूसरी शादी कर ली। धोखे का पता चलने पर करधनी थाने में आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।