जयपुर। प्रतापनगर थाना इलाके में टेस्ट ड्राइव के बहाने एक बदमाश युवक की कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार शिवराम कॉलोनी निवासी सुरेश सैनी ने मामला दर्ज करवाया कि उसने अपनी कार बेचने के लिए ओएलएक्स पर डाला था। इस पर एक सोनू नाम के युवक ने उसे कार देखने के लिए काली माता मंदिर के पास बुलाया।
युवक ने कार को चलाकर देखने की बात कहीं। इस पर उसे चाबी दे दी। युवक कार चलाकर देखने लगा और वापस लौट कर नहीं आया। बदमाश कार लेकर भाग निकला। काफी देर तक जब आरोपी नहीं आया तो उसके नंबरों पर कॉल किया तो उसका नम्बर बंद आया। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।