जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में कार सवार युवकों ने लोकसभा चुनाव की ड्यूटी पर लगे निगरानी दल के साथ मारपीट की। फिर पुलिस टीम पर कार चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद बदमाश मौके से भाग निकले। घटना सिसोदिया रानी बाग के पास की है। पुलिस के कार के नम्बरों के आधार पर बदमाशों की धरपकड़ का प्रयास शुरू कर दिया है।
जांच अधिकारी एएसआई हनुमान सहाय ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर शहर में जगह-जगह पर चैक पोस्ट बना रखी है। रात 10 बजे सिसोदिया गार्डन के पास चैक पोस्ट बनी हुई थी। इस दौरान कार्यपाल मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार जैन, हेड कांस्टेबल बनवारी लाल, अशोक और रामकुमार ड्यूटी पर थे। इसी दौरान सफेद रंग की स्विफ्ट कार केशव विद्यापीठ जामडोली की ओर से जयपुर की ओर जा रही थी। कार को चैकिंग के लिए रोका गया। कार ड्राइवर मुकेश, सागर के साथ एक महिला और बैठी थी।
सागर और मुकेश ने कार से नीचे उतरकर पुलिस टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी। फिर कार लेकर भगाने लगे। इस दौरान टीम मौके पर कार को रोकन के लिए खड़ी हुई तो बदमाशों ने उन पर भी कार चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद मौके पर मौजूद जाप्ते में नाकेबंदी भी कराई, लेकिन कोई नहीं मिला। इस पर बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जाप्ते के द्वारा बनाए गए वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।