जयपुर। भांकरोटा थाना इलाके में देर रात कार सवार चार बदमाश एक युवक को अगवा कर ले गए और उसके परिजनों से 50 हजार रुपए की फिरौती मांगी। इस पर परिजन थाने पर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। सुबह बदमाशों ने फिर परिजनों को फोन किया और कहा कि रुपए नहीं डाले तो उसे जान से मार देंगे। इस पर परिजनों ने बदमाशों के बताए नम्बरों पर रुपए डाल दिए। इसके बाद बदमाश युवक को ब्यावर अजमेर के पास छोड़कर भाग निकले। पीडित ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। इस पर परिजन पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को दस्तयाब किया।
पुलिस के अनुसार हनुमान नगर भांकरोटा निवासी अरबाज खान ने मामला दर्ज करवाया कि उसके जीजा शिवदासपुरा निवासी रहीस खान शादी में शरीक होने आए थे। इसके बाद वे परिवार के साथ मौजमाबाद दूदू बारात में शामिल हुए। वापस भांकरोटा लौट कर वे 29 अप्रैल की रात करीब 2 बजे अपने घर के लिए रवाना हो गए। अजमेर रोड पर कार सवार चार बदमाशों ने गाड़ी आगे लगाकर उसे रोका और मारपीट कर गाड़ी में डालकर ले गए। इसके बाद बदमाशों ने उसके फोन से परिजनों को फोन किया और पचास हजार रुपए की फिरौती मांगी।
इस दौरान बदमाशों ने पीडित के दोस्त के एक्सीडेंट की बात कहीं थी। रुपए नहीं डालने पर आरोपियों ने फिर परिजनों कॉल किया। इस पर परिजन पूरे मामले को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। सूचना के बाद भी पुलिस सक्रिय नहीं हुई। 30 अप्रेल को बदमाशों ने फिर फोन किया और रुपए नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। इस पर परिजनों ने 50 हजार रुपए बदमाशों के बताए नम्बरों पर डाल दिए। इस पर बदमाश उसे ब्यावर के पास छोड़कर चले गए।
थानाधिकारी राजकुमार ने बताया कि रहीस की बाइक घटना स्थल के पास पड़ी मिली। उसके इंडिकेंटर सहित अन्य सामान टूट गए थे। एक युवक को अगवा कर 50 हजार रुपए की फिरौती लेकर छोड़ने का मामला सामने आया है। मामला दर्ज कर घटना स्थल और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। फिलहाल बदमाश पकड़ से दूर है। पीडित ने बताया कि बदमाशों ने चेहरे पर नकाब बांध रखा था इस कारण वह उनका चेहरा नहीं देख पाया।