जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस खटखट गैंग पर लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। जबकि हर बार यह गैंग एक ही स्थान पर वारदात को अंजाम दे रही है। पुलिस बदमाशों की इस खुली चुनौती को नहीं स्वीकार पा रही है। बजाज नगर थाना इलाके में खटखट गैंग ने एक्सीडेंट की बात कहकर चालक का ध्यान बंटा कर कार से मोबाइल पार कर लिया।
पुलिस के अनुसार वसुधंरा कॉलोनी टोंक रोड निवासी राहुल जैन ने मामला दर्ज करवाया कि वह 16 नवम्बर को शाम करीब सात बजे कार लेकर जा रहा था इसी दौरान गोपालपुरा पुलिया के नीचे ट्रैफिक बत्ती पर रुका तो एक युवक ने आकर उसे एक्सीडेंट होने की बात कहीं। शीशा खोलकर वह उससे बात करने लगा तो दूसरी साइड में आकर एक अन्य युवक ने शीशा खटखटाया। वह उससे बात करने लगा तो दूसरी तरफ से बदमाश ध्यान हटते ही उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।
ओला बाइक चालक से छीन ले गए मोबाइल
गांधी नगर थाना इलाके में ओला बाइक चालक को एक युवक को उसके गतव्य तक छोड़ने से मना करना भारी पड़ गया। आरोपी उससे मोबाइल छीनकर ले गया। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट का प्रयास किया।
पुलिस के अनुसार लालरपुरा सिरसी रोड निवासी सुरेश भाम्बी ने मामला दर्ज करवाया कि वह ओला बाइक चलाता है। वह एक सवारी लेकर 19 नवम्बर की रात करीब साढ़े दस बजे झालाना आया था। वापस लौटने के दौरान केंद्रीय विद्यालय के पास एक युवक ने उसे रोका और कहा कि उसे झालाना के अंदर छोडना है। इस पर बाइक चालक ने उसे मना कर दिया। इसके बाद बदमाश ने उसके साथ हाथापाई की और उसका मोबाइल छीन लिया। आरोपी शराब के नशे में धुत बताया जा रहा है।