जयपुर। बस्सी थाना इलाके में स्थित अनाज मंडी में देर रात बदमाशों ने पांच दुकानों के शटर तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलने पर दुकान मालिक और मंडी के व्यापारी मौके पर पहुंचे। चोरी की जानकारी मिलने पर मंडी के व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बस्सी थाना पुलिस ने रात को ड्यूटी पर मौजूद गार्ड से पूछताछ शुरू कर दी हैं।
थानाधिकारी राजीव यदुवंशी ने बताया कि देर रात अनाज मंडी में बदमाशों ने प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पांच दुकानों के शटर तोड़ आलमारी में रखी नगदी ले गए। पुलिस ने व्यापारियों से शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है7 बदमाशों ने शटर के लॉक कर दुकान में घुसे और दुकान में रखे लॉकर और आलमारी को तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया।
व्यापारी दिनेश शर्मा ने बताया कि मंडी शाम को करीब 6 बजे तक पूरी तरह से बंद हो जाती हैं। इसके बाद मंडी के मुख्य गेट पर चौकीदार रहता हैं। कल रात को भी चौकिदार ड्यूटी पर था] लेकिन उस के बाद भी चोर मंड़ी में घुसे और वारदात कर निकल गए। इस वारदात को करने में करीब 3 से 5 लोगों के होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने कई लोगों से घटना को लेकर पूछताछ की हैं। व्यापारी पुलिस को पूरा सहयोग कर रहे हैं।