जयपुर। राजधानी जयपुर में स्टंटबाजों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। इसके चलते कालवाड थाना पुलिस ने सड़कों को रेस ट्रैक समझने वाले नवयुवकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए स्टंट करने वाले, शीशे पर काली फिल्म लगाकर वाहन चलाने वाले दस वाहन जब्त किए है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि आठ फरवरी को एमपीएस स्कूल मांचवा में 12 वी कक्षा के बच्चों की फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया था।
स्कूल की फेयरवेल पार्टी के पश्चात पार्टी में शामिल होने वाले छात्र और अभिभवकों की ओर से रॉयर सिटी चौराह कालवाड रोड पर वाहन रैली निकाली गई। जिसमें कई वाहन चालक वाहन को लापरवाही से चलाते हुए कई स्टंट करते थे और कई बच्चे कार के दरवाजे से बाहर निकल कर प्रदर्शन कर उत्पात कर रहे थे।
इस दौरान काले शीशों वाली तेज रफ्तार गाड़ियों पर नकेल कसते हुए स्टंट करने वाले, शीशे पर काली फिल्म लगाकर वाहन चलाने वाले दस वाहनों को जब्त किया गया। वहीं पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई करते हुए साफ कर दिया है कि सड़क पर स्टंटबाजी और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।