जयपुर। श्री राम सेवक संघ परिवार, मुरलीपुरा की ओर से 15 जुलाई से 15 नवंबर तक होने वाले चातुर्मासीय 121 अखंड रामचरितमानस पाठ से पूर्व रविवार 14 जुलाई को मुरलीपुरा, रोड नंबर 5 स्थित खाटू श्याम जी मंदिर से सुबह 8:15 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी।
कार्यक्रम संयोजक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि कलशयात्रा में सैंकड़ों महिलाएं एक ही वेशभूषा में सिर पर मंगल कलश लेकर विभिन्न मार्गों से होती हुई बाईपास रोड के केशव नगर स्थित श्रीराम कुटिया पहुंचगी। गाजे बाजे के साथ निकलने वाली कलश यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। अगले दिन 15 जुलाई को चातुर्मास के पहले दिन से रामचरितमानस पाठ का शुभारंभ होगा।