जयपुर। चाकसू थाना इलाके में कार सवार आधा दर्जन बदमाश जीप चालक से मारपीट कर पचास हजार रुपए लूट कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार छोटा मालपुरिया कोटखावदा निवासी सुरेश कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि वह सरकारी स्कूल के अध्यापकों को लेकर जा रहा था। अजमारीपुरा में स्कूल के पास मुकेश कुमार ने गाड़ी आगे लगाकर उसे रोका। मुकेश के साथ चार-पांच अन्य लोग कार से उतरे जीप से उतारकर उसके साथ मारपीट की। मारपीट कर बदमाश उसकी जेब से पचास हजार रुपए ले गए। आरोपियों ने बीच-बचाव करने पर लोगों के साथ गाली-गलौज भी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -