जयपुर। झोटवाड़ा थाना इलाके के एक रेस्टोरेंट बार में रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि रात चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि बदमाश गैलरी का गेट तोड़कर रेस्टोरेंट बार के अंदर घुस कर काउंटर की दराज को तोड़कर हजारों रुपए की नकदी चोरी कर ले गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं पुलिस को रेस्टोरेंट बार में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोर की करतूत कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल महबूब खान ने बताया कि पंखा कांटा चौराहा पर जंक्शन नाम के रेस्टोरेंट बार में चोरी हुई है। रोज की तरफ रात को बार बंद कर ऑनर व वर्कर अपने घर चले गए। रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि चोरों ने रेस्टोरेंट बार के पीछे की गैलरी में मौजूद गेट को तोड़कर बदमाश अंदर घुसा। काउंटर की दराज का लॉक तोड़कर उसमें रखे 65 हजार रुपए निकाल लिए।
रेस्टोरेंट बार में रखा कुछ कीमती सामान भी चोरी कर ले गया। सोमवार सुबह रेस्टोरेंट बार में वर्कर के आने पर चोरी का पता चला। झोटवाड़ा थाना पुलिस चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची। रेस्त्रो बार में लगे सीसीटीवी फुटेज को संभालने पर चोर की करतूत कैद मिली। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।