जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में स्थित जेकेके चोरों का अड्डा बनता जा रहा है। यहां से चोर वाहनों के साथ अन्य सामान पार रहे है। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नए साल की रात को जेकेके के सभी गेट्स पर लगी पीतल की नंबर प्लेटों को चोर उखाड़ कर ले गए। इन नंबर प्लेट्स पर दरवाजों की संख्या लिखी होती थी, जिनमें से अधिकांश अब गायब हो चुकी हैं। नए साल की रात की चोरी से पहले चोरों ने मुख्य दीवार पर पीतल से लिखे गए ‘जवाहर कला केंद्र’ के अक्षरों को भी उखाड़ लिया। इसके बावजूद प्रशासन ने इस घटना की कोई शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई।
कुछ दिनों पहले जवाहर कला केंद्र के अंदर से बड़े-बड़े पाइप और एसी के वायर चोरी होने की घटना भी सामने आई थी। इसे लेकर बजाज नगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद केंद्र की पीछे की दीवारों पर सुरक्षा के लिए जालियां लगाई गई थीं। हालांकि, सुरक्षा उपायों के बावजूद चोरी की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है।
वाहनों की चोरी से भी जूझ रहा है जेकेके
पिछले कुछ वर्षों में जवाहर कला केंद्र के आस-पास वाहनो चोरी की घटनाएं भी बढ़ी हैं। वाहन चोरी के साथ बदमाश कारों के शीशे तोड़कर उनमें से लाखों रुपए के बेशकीमती सामान भी पार कर रहे है। पिछले दिनों एक कार का शीशा तोड़कर करीब दस लाख रुपए का सामान चोरी हो गया था। खासकर गांधीनगर की तरफ जेकेके के पीछे खड़े वाहनों को चोरों ने बार-बार निशाना बनाया है।
जवाहर कला केंद्र में सुरक्षा के लिए 10 से अधिक गार्ड तैनात हैं। रात की ड्यूटी पर भी 5 से अधिक गार्ड्स मौजूद रहते हैं। बावजूद इसके चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बढ़ती घटनाओं से यह साफ है कि सुरक्षा व्यवस्था में कहीं न कहीं बड़ी चूक हो रही है।