जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके में बैंक मैनेजर के घर चोरी का मामला सामने आया है। दीवार कूदकर घर में घुसे बदमाशों ने मेन गेट का लॉक तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। 20 लाख रुपए के गहने-कैश चोरी कर बदमाश फरार हो गए। वारदातस्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरों की करतूत कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार जगतपुरा रामनगरिया निवासी राकेश कुमार मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने परिवार के साथ बाहर गया था। वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा मिला और कमरे और अलमारी में रखा सामान बिखरा मिला। बदमाश उसके घर से 20 लाख रुपए के गहने-नकदी और अन्य सामान ले गए।
- Advertisement -