जयपुर। मुहाना थाना इलाके में मकान की छत काटकर चोर पांच लाख रुपए व जेवरात ले गए। पुलिस के अनुसार किशन कॉलोनी कल्याणपुरा निवासी गीता ने मामला दर्ज करवाया कि सोमवार रात को चोर उसके घर की छत काटकर अंदर घुसे और कमरे से पांच लाख रुपए व जेवरात ले गए। घटना की जानकारी पीडिता को सुबह उठने पर लगी। गीता के अलावा उसके पड़ोस के दो अन्य मकानों में भी चोरी हुई थी। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई करण सिंह कर रहे है।
जांच अधिकारी करण सिंह ने बताया कि पीडिता परिवार के साथ घर पर ही सो रही थी। देर रात चोर मकान की छत काटकर अंदर घुसे और कमरे से नगदी व जेवरात ले गए। मामले को लेकर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।