November 15, 2024, 5:45 am
spot_imgspot_img

दो मंदिरों से चांदी के छत्र सहित अन्य सामान ले गए चोर, लोगों में आक्रोश

जयपुर। सदर थाना इलाके में चोरों ने रात को दो मंदिरों को निशाना बना डाला। चोर यहां से करीब दो लाख रुपए के चांदी के छत्र, नगदी सहित अन्य सामान ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार हसनपुरा शांति नगर में स्थित शिव और हनुमान मंदिर में देर रात चोर घुसे और मंदिर से पांच चांदी के छत्र, सोने की बाली, मुकुट, नगदी सहित अन्य सामान ले गए। घटना का पता सुबह श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने पर लगा। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में भक्तजन जमा हो गए। घटना कीजानकारी पुलिस को दी गई।

सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। थानाधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि चोरों ने एक शिव परिवार मंदिर और हनुमान मंदिर को निशाना बनाया है। चोर यहां से करीब 1.70 लाख रुपए का सामान ले गए। मामले की छानबीन की जा रही है।

दुकान से दो लाख रूपये से ज्यादा की एलुमिनियम की प्लेट्स चोरी

लालकोठी थाना इलाके में चोर एक दुकान के गोदाम का ताला तोड़कर करीब सवा दो लाख रुपए से ज्यादा की एलुमिनियम की प्लेट्स चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार मुक्ति मार्ग निवासी राहुल सैनी ने मामला दर्ज करवाया कि उसने मालियों की बगीची में दुकान के साथ गोदाम खोल रखा है। चोर गोदाम का ताला तोड़कर करीब 700 से 900 प्लेट्स चोरी कर ले गए। घटना का पता मालिक को गोदाम पहुंचने पर लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाइक सवार बदमाश छीन ले गए युवक के हाथ से मोबाइल

अशोक नगर थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाश एक युवक के हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए। हालांकि पीडित की सर्तकता के चलते एक बदमाश को दबोच लिया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया। पुलिस के अनुसार गौतम नगर टोंक रोड निवासी सतीश कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि वह गाड़ी से बाजार जा रहा था। अशोक मार्ग सी स्कीम पर पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ से मोबाइल छीन कर भाग निकले। वह शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो वहां पर दोनों बदमाश नजर आ गए।

इस पर उसने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। उसने एक बदमाश को पकड़ लिया , जबकि दूसरा चकमा देकर भाग निकला। इस पर वह बदमाश को पकड़कर थाने पर ले गया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है। घटना 11 नवम्बर की है।

एटीएम का ताला तोड़कर आठ बेट्री खोल ले गए चोर

रामनगरिया थाना इलाके में चोर बैंक ऑफ बडौदा के एटीएम का ताला तोड़कर आठ बैट्री खोलकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार नदबई-भरतपुर निवासी अनुराग बोहरा ने मामला दर्ज करवाया है कि वह प्रतापनगर स्थित बैंक ऑफ बडौदा के प्रबंधक है। उन्होंने शिकायत में बताया कि थाना इलाके के महल रोड पर स्थित बैंक के एटीएम का ताला तोड़कर चोर आठ बेट्री खोलकर ले गए।

घटना मंगलवार-बुधवार मध्य रात्रि की है। बुधवार सुबह एटीएम पर आए एक ग्राहक ने घटना की जानकारी दी। सूचना पर बैंक प्रशासन मौके पर पहुंचा और मौका देखने के बाद पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles