जयपुर। शहर में चोर चार सूने मकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपए के जेवरात व नगदी ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। किशन नगर निवासी संजीव कुमार माथुर ने श्यामनगर थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह अपनी बहन के घर तीये की बैठक में गया था पीछे से चोर सूने मकान का ताला तोड़कर 85000 रुपए, सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान ले गए। घटना का पता पीडित को वापस लौटने पर लगा।
वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ था और कमरों के साथ अलमारी का सामान बिखरा हुआ था। चोर घर से मोबाइल, 85000, सोने व चांदी की 2-2 चेन, तीन छोटी चांदी की चेन, चांदी के बर्तन, दो घडी सहित अन्य सामान ले गए। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दिया है। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना 3 अप्रैल की बताई जा रही है।
दूसरी घटना में देवी नगर निवासी सुनीता गुप्ता ने श्याम नगर थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार के साथ बाहर गई थी। पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी से सोने चांदी के जेवरात, नगदी सहित अन्य सामान ले गए। चोर मकान से डेढ़ लाख रुपए की नगदी, सोने का कडा, चांदी के चेन, सोने की चेन , अंगूठिया सहित अन्य जेवरात ले गए। घटना 31 मार्च से तीन अप्रेल के बीच की है। घटना का पता पीडित को वापस लौटने पर लगा। वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ था और कमरों के साथ अलमारी का सामान बिखरा हुआ था।
तीसरी घटना में कपूरावाला निवासी राम लाल ने मुहाना थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार के साथ बाहर गया था पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर एक लाख रुपए, सोने चांदी के जेवरात, एलईडी टीवी सहित अन्य सामान ले गए। घटना 2 अप्रैल की रात की बताई जा रही है। घटना का पता पीड़ित को वापस लौटने पर लगा। वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ था और कमरों के साथ अलमारी का सामान बिखरा हुआ था। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है।
चौथी घटना में ओमेक्स सिटी निवासी दर्शन राकेश भाई ने मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार के साथ बाहर घूमने गया था वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला। चोर मकान से सोने चांदी के जेवरात , नकदी और महंगी नल टूटी खोलकर ले गए। घटना 2 अप्रैल की है। घटना का पता पीड़ित को वापस लौटने पर लगा। वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ था और कमरों के साथ अलमारी का सामान बिखरा हुआ था। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है।