जयपुर। करधनी थाना इलाके में चोरों ने एक के बाद एक कर तीन सूने मकानों को निशाना बनाया है। चोर मकानों से लाखों रुपए के जेवरात व नगदी ले गए। पुलिस के अनुसार मंगलविहार कावेरी पथ गोकुलपुरा निवासी रामनारायण माली ने मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार के साथ शादी में गया था पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और मकान से लाखों रुपए के जेवरात व नगदी ले गए। घटना का पता पीडित को अगले दिन घर लौटने पर लगा। इस पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार एक मार्च को शादी में गया था।
दूसरी घटना में हनुमान मार्ग गोकुलपुरा निवासी सुनील कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार के साथ 27 फरवरी को शादी में गया था दो मार्च को वापस आया तो मकान का ताला टूटा मिला और कमरों एवं अलमारी का सामान बिखरा हुआ था। चोर मकान से एक लाख रुपए की नगदी और लाखों रुपए के जेवरात ले गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है।
तीसरी घटना में नारायण विहार निवासी गेगराज वर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार के साथ रिश्तेदार के यहां पर गया था पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी से लाखों रुपए के जेवरात व 1 लाख सात हजार रुपए ले गए। घटना 26 से 27 फरवरी के बीच की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।