जयपुर। शिप्रापथ थाना इलाके में बदमाश एसबीआई बैंक के एटीएम की बैट्रियां खोलकर ले गए। घटना के सम्बंध में बैंक प्रबंधक ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार सांगानेर निवासी राजेश कुमार वर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि वह विजय पथ स्थित एसबीआई बैंक में प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। विजय पथ पर स्थित एटीएम से चोर बैट्रियां खोलकर ले गए। घटना 26 अगस्त की है।
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल गुमान सिंह ने बताया कि एटीएम पर गार्ड तैनात नहीं था। रात को चोर एटीएम में घुसकर बैट्रियां खोलकर ले गए। एटीएम का सीसीटीवी खंगाला गया है। उसमें एक बदमाश नजर आ रहा है। सीसीटीवी फुटेज साफ नहीं है। घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। एटीएम बंद मिलने पर गार्ड ने बैंक प्रबंधक को जानकारी दी। इस पर एटीएम की जांच करने पर बैटरी चोरी होने का पता चला। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
बाइक सवार दो बदमाश ले गए बैग
चित्रकूट थाना इलाके में स्कूटी से घर लौट रही महिला का बाइक सवार दो बदमाश बैग उठाकर ले गए। बैग में नकदी, मोबाइल सहित अन्य दस्तावेज रखे थे। पुलिस के अनुसार निर्माण नगर निवासी अमित योगी ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पत्नी सरोज स्कूटी से वैशाली नगर गुप्ता स्टोर से घर लौट रही थी। एक होटल के सामने पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसकी स्कूटी पर रखा बैग ले गए। बैग में 5000, मोबाइल, लाइसेंस, आरसी सहित अन्य दस्तावेज रखे थे। घटना 28 अगस्त की रात करीब सवा आठ बजे की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।