जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की उत्तर जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाहर से आए देशी-विदेशी पर्यटकों से लपकागिरी करते हुए तीस लपकों को पकड़ा है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि आगामी दिनों में राजस्थान जयपुर में आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान सबमिट के मध्यनजर और आगामी पर्यटक सीजन सहित जयपुर में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की सुरक्षार्थ और सुगम पर्यटक के लिए पर्यटक,माणक चौक,ब्रह्मपुरी और आमेर थाना इलाको में लपकों सहित गाईडों पर कार्रवाई करते हुए तीस लपकों को गिरफ्तार किया है।