इंटरनेट डेस्क। रेत के टीलों के लिए पहचाने जाने वाले राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है माउंट आबू, गर्मी के मौसम में तो ये राजस्थान के पर्यटकों के लिए शिमला से कम नहीं है। पूरे साल यहां पर पर्यटकों का तांता लगा रहता है। इसके साथ ही गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए तो पूरे देश से टूरिस्ट यहां आते हैं। माउंट आबू में देखने लायक बहुत कुछ है, आइए जानते हैं क्या है जो माउंट आबू को बनाता है खास………….

नक्की झील
माउंट आबू की नक्की झील बहुत ही खूबसूरत है, यहां के लोगों के अनुसार इस झील को एक मजदूर ने अपने हाथों से खोदकर बनाया था और इसी कारण इसका नाम नक्की झील रखा गया। इस झील में वोटिंग करने का मजा ही कुछ और है।

दिलवाड़ा जैन मंदिर
संगमरमर से बना दिलवाड़ा जैन मंदिर वास्तुकला का अनूठा उदाहरण है, इस मंदिर की नक्काषियों में जैन कथाओं का वर्णन किया गया है और ये जैन धर्मावलंबियों का प्रमुख स्थल है।
गुरु शिखर
गुरु शिखर से पूरे माउंट आबू की खूबसूरती का मजा लिया जा सकता है, गुरु शिखर अरावली पर्वतमाला में सबसे उच्चतम बिंदु है और यहां से माउंट आबू बहुत ही खूबसूरत दिखता है। जो भी पर्यटक यहां घूमने के लिए आते हैं वे गुरु शिखर की सैर पर जरूर जाते हैं।