जयपुर। करणी विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले दो शातिर नकबजनों को धर-दबोचा है। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि आरोपित नशे-पते और अन्य मौज-मस्ती के लिए सूने मकानों की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि करणी विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले समीर हरिजन निवासी पचेवर जिला टोंक हाल करणी विहार जयपुर और विशाल शर्मा निवासी गिरधारीपुरा करणी विहार जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से चोरी का माल बरामदगी के प्रयास कर रही है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपित नशे-पते और अन्य मौज-मस्ती के लिए सूने मकानों की रेकी कर चोरी करना कबूला है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।