जयपुर। भांकरोटा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर लड़की बनकर युवक से लूटपाट करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक कार और दो मोबाइल भी जब्त किए है। इस मामले में गिरफतार बदमाशों के तीन साथियों की तलाश कर रही है।
थानाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि लक्ष्य गुप्ता ने मामला दर्ज करवाया कि किसी ने उससे लड़की बनकर सोशल मीडिया के माध्यम से बात की और उसे मिलने के लिए जे के लक्ष्मीपति विश्वविद्यालय के पास रामचंद्रपुरा मिलने बुलाया। आरोपी वहां पहुंचा तो उसे दो युवकों ने पकड़ लिया और मारपीट कर उसे सुनसान स्थान पर ले गए। वहां पर बदमाशों के दो साथी कार लेकर आए और उसका अपहरण कर शहर में घुमाने लगे। इसके बाद उसके मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन 47 हजार 400 रुपए ट्रांसफर कर लिए।
इसके बाद उसके पिता को फोन कर उससे 15 लाख रुपए मंगवाने को कहा। मना करने पर आरोपियों ने उसके साथ फिर मारपीट की और खाली कागजों पर साइन करवा लिए। उन कागजों पर यह लिखवाया कि वह लड़कियों की सप्लाई करता है। इसके बाद बदमाश उसे रामचंद्रपुरा पुलिया के पास उतारकर भाग निकले। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। इस मामले में पुलिस ने घटना स्थल और उसके आस-पास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में उसके साथियों की तलाश जारी है।
इनकी पीडित से तस्दीक कराई जाएगी। इस मामले में गिरफ्तार बदमाशों के साथियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल इनकी पहचान उजागर नहीं की जा रही है। जल्द ही इस पूरे मामले से पर्दा उठाया जाएगा।