जयपुर। आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को धर-दबोचा है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से छीने गए मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित वाहन चुरा कर चोरी किए गए वाहन से मोबाइल छीनने की वारदात करते है और अब तक आधा दर्जन से अधिक मोबाइल जब्त किए जा चुके है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले गिरोह के शातिर बदमाश सुलेमान उर्फ सलमान और सुलेमान को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपित रामगंज जयपुर के रहने वाले है। गिरफ्तार आरोपित पूर्व में भी इस तरह की वारदात के मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके है। पुलिस ने आरोपितो के पास से विभिन्न थानों से छीने गए आधा दर्जन से अधिक मोबाइल भी जब्त किए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है।