जयपुर। बिंदायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटी की फैक्ट्री से स्कूटी और बैटरी चोरी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को धर-दबोचा है और उनके पास से चोरी की चार स्कूटी और छह बैटरी और चार्जर बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि बिंदायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 अक्टूबर को हुई इलेक्ट्रिक स्कूटी की फैक्ट्री से स्कूटी और बैटरी चोरी की वारदात का खुलासा कर लक्ष्मण सिंह,गणेश चौधरी और रामसिंह को गिरफ्तार किया है और तीनों ही आरोपित बगरू जयपुर के रहने वाले है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी की चार स्कूटी और छह बैटरी और चार्जर जब्त किया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित फैक्ट्री की जानकारी के लिए उसी फैक्ट्री में कुछ दिनों के लिए काम करते है और काम के दौरान ही फैक्ट्री में घुस कर वहां के बारे में पूरी जानकारी लेते है और फिर सीसीटीवी सहित अन्य जानकारी मिलने के बाद नौकरी छोड कर चोरी की वारदात करते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।