जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत शिवदासपुरा एवं मालवीय नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा,चरस,एमडी ड्रग्स, एलएसडी पेपर, नशीली दवा की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को पकडा और उनके पास से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ सहित हजारों रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस जानकारी के अनुसार अवैध मादक पदार्थ की अनुमानित अंतर्राष्ट्रीय कीमत 10 लाख रुपये है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने शिवदासपुरा एवं मालवीय नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले सुनिल बलोदा (38) निवासी मुकुन्दगढ़, जिला झुन्झुनू हाल षिवदासपुरा जयपुर,ललित कुमार (21) निवासी ताजगंज जिला आगरा उत्तरप्रदेष और अमीकुल हक (28) निवासी कोलावाड़ी कोतवाली जिला कूचबिहार पष्चिम बंगाल हाल मालवीय नगर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ चरस 01 किलो 57 ग्राम, हाईब्रिड (ओजी) गांजा 60.01 ग्राम, एमडी ड्रग्स 13 ग्राम, एलएसडी टेबलेट 08.05 ग्राम, एलएसडी पेपर 02.07 ग्राम, गांजा 04 किलो 400 ग्राम, बिक्री राशि 68 हजार 900 रुपये एवं परिवहन में प्रयुक्त 01 पावर बाईक बरामद की है। पुलिस की माने तो जब्त किए अवैध मादक पदार्थ की अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 10 लाख रुपये आकी है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित सुनिल बलोदा पुलिस थाना मुकुन्दगढ़ जिला झुन्झुनू को हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जो पुलिस थाना दादिया जिला सीकर के नकबजनी के प्रकरण में 3000 रुपये एवं पुलिस थाना मुकुन्दगढ़ जिला झुन्झुनू के 03 प्रकरणों में 5000 रुपये का ईनामी अपराधी है। आरोपित के विरुद्व सीकर एवं झुन्झुनू में चोरी, नकबजनी एवं मारपीट के करीब 19 प्रकरण दर्ज है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि यह मादक पदार्थ कोरियर द्वारा दिल्ली से बसों में मंगवाता है और यह मादक पदार्थ विदेशों से आती है। आरोपित ने मादक पदार्थ का कॉलेजों के हाईप्रोफाईल छात्रों, रेव पार्टियों एवं क्लबों में सप्लाई करता है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।