जयपुर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनर तले प्रदेश के 41 जिला मुख्यालय पर महासंघ की जिला शाखाओं के द्वारा 11 सूत्री मांग पत्र के पक्ष में एवं श्री खेमराज चौधरी समिति की रिपोर्ट के विरोध में होली जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर शर्मा ने बताया कि महासंघ का 11 सूत्री मांग पत्र लंबे समय से सरकार के विचाराधीन है लेकिन मांग पत्र की मांगों पर सरकार की संवेदनहीनता एवं संवेदनहीनता आश्चर्यजनक जनक है इसके साथ ही श्री खेमराज चौधरी समिति की रिपोर्ट में अधीनस्थ सेवाओं के 08 लाख कर्मचारियों की वित्तीय एवं प्रशासनिक हितों की जो उपेक्षा की गई है उससे कर्मचारियों में जबरदस्त निराशा एवं आक्रोश व्याप्त है।
महासंघ के प्रदेश महामंत्री महावीर सिहाग ने बताया कि यदि कर्मचारियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं किया गया तो महासंघ आंदोलनात्मक गतिविधियां तेज करेगा। महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता भगवती प्रसाद ने बताया कि महासंघ की मांगों के पक्ष में एवं खेमराज समिति की रिपोर्ट के विरोध में दिनांक 7 फरवरी शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय जयपुर पर हजारों कर्मचारी एकत्र होंगे एवं प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक धरना प्रदर्शन करते हुए खेमराज समिति की रिपोर्ट की होली जलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे । इस धरने में महासंघ से सम्बद्ध 88 संगठनों के कर्मचारी भाग लेंगे।