जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके में अपहरण कर एक युवक से लूटपाट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीडित युवक को ओवरटेक कर बदमाशों ने रोका और फिर थार जीप में डाल मारपीट कर मोबाइल छीना कर पासवर्ड पूछकर हजारों रुपए ऑनलाइन बैंक खाते से हजारों ट्रांसफर करने के बाद छोड़ फरार हो गए। इस संबंध मे पीडित की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
जांच अधिकारी एएसआई रमेश कुमार ने बताया कि सेक्टर-6 प्रताप नगर निवासी 28 वर्षीय पंकज कुमार शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है कि बुधवार शाम देर शाम को वह प्रताप नगर से जगतपुरा जा रहा था। इस दौरान सीबीआई फाटक के पास पीछे से थार जीप ने ओवरटेक कर उसे रुकवा लिया। ब्रेक लगाने के चलते थार को पीछे वाली कार ने टक्कर मारने की कहकर झगड़ा करने लगे। दोनों गाड़ी में सवार सात-आठ बदमाशों ने जबरन उसे थार जीप में डालकर अपहरण कर मोबाइल छीनकर उसे सुनसान जगह ले गए।
जहां बदमाशों ने उससे मारपीट कर पासवर्ड पूछकर ऑनलाइन बैंक खाते से 65 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। साथ ही जेब में रखे सात हजार रुपए और दोनों मोबाइल छीनकर उसे घाट की गुणी सुरंग के पास छोड़ भाग निकले। किसी तरह घर पहुंचा और थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल बदमाशों की तलाश में जुटी है।