जयपुर। विधायकपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहगीरों से मोबाइल छीन कर ओएलएक्स पर बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी पूनम विश्नोई ने बताया कि सिंधी कैंप और आसपास के इलाकों से बाइक से राहगीरों के मोबाइल और पर्स छीन कर ओएलएक्स पर बेचने वाले आरोपी गुरफान, जीशान अंसारी और अरशद को गिरफ्तार किया है और तीनो ही आरोपित बिहार हाल जयपुर के रहने वाले है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।