जयपुर। सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन के आसपास मोबाइल लूटने वाली गैंग के तीन बदमाशों को पकडा है और उनके पास से लूटे गए विभिन्न कंपनियों के सोलह मोबाइल भी जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन के आसपास मोबाइल लूटने वाली गैंग के शातिर बदमाश मुन्ना उर्फ तौफिक उर्फ कम्प्यूटर निवासी भट्टा बस्ती जयपुर,आसिफ खान निवासी भट्टा बस्ती और शाहरुख उर्फ मोटा निवासी गुलाबपुरा जिला अजमेर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लूटे गए विभिन्न कंपनियों के सौलह मोबाइल भी बरामद किए गए है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित मुन्ना उर्फ तौफिक उर्फ कम्प्यूटर के खिलाफ पुलिस थाना भट्टा बस्ती, कोतवाली, बनी पार्क, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, सिन्धी कैम्प, भट्टा बस्ती, झोटवाड़ा, ब्रहम्पुरी, गांधीनगर जयपुर में मोबाइल छीनने, वाहन चोरी व मोबाईल चोरी के 23 प्रकरण दर्ज है।
वहीं आरोपित आसिफ खान के विरुद्ध पुलिस थाना भट्टा बस्ती, करधनी, शास्त्री नगर, गांधीनगर जयपुर में मोबाइल छीनने, वाहन चोरी के कुल 15 प्रकरण दर्ज है और शाहरुख उर्फ मोटा के विरुद्ध पुलिस थाना भट्टा बस्ती, लालकोठी, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, अजीतगढ़ जिला सीकर, बनीपार्क, ब्रहम्पुरी, गलता गेट व गांधीनगर जयपुर में मोबाइल छीनने, वाहन चोरी के कुल 20 प्रकरण दर्ज है।