जयपुर। विद्याधर नगर थाना इलाके में नौकरी लगाने के नाम पर एक युवक से साढ़े तीन लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। ठगी को लेकर पीडित ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार विद्याधर नगर निवासी संजय शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि उसके व उसके भाई शिवम को नौकरी लगाने के नाम पर मुकेश शर्मा, उसका भाई, भीवाराम और हंसराज ने उससे साढ़े तीन लाख रुपए ले लिए। रुपए लेने के बाद भी आरोपियों ने नौकरी नहीं लगवाई। आरोपी अब रुपए लौटाने में भी आनाकानी कर रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -