जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों सहित तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि दोनों बदमाश अपने साथी के साथ हथियार लेकर घूम रहे है। सूचना पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश भागने लगे। पत्थरों पर गिरने से दोनों के पैरों में जगह-जगह चोट लगी है। दोनों घायल हत्या के मामले में आरोपी हैं। दोनों को कांवटिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जहां से एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थानाधिकारी हरमाड़ा दिलीप ने बताया कि जिला स्पेशल टीम जयपुर पश्चिम (डीएसटी) की टीम को बदमाशों क पास हथियार होने की सूचना मिली थी। इस पर सोमवार सुबह डीएसटी पश्चिम और हरमाड़ा थाना पुलिस ने बदमाशों को पड़कने के लिए घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। एक बदमाश पकड़ा गया। पुलिस को देख कर खाली प्लॉट की ओर भागने लगे थे। दीवार फांदते समय ये लोग पत्थरों के ढेर में जा गिरे। इससे इन के दोनों पैर जगह-जगह से कट गए।
इससे दोनों के पैरों में गंभीर चोट लगी। जिन्हें घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने करौली के भोटवाड़ा में रहने वाले ऊर्वेश मीणा (23), अलीगढ़ (यूपी) के हरदुआगंज इलाके के रहने वाले आकाश बंजारा (25) और करौली के महावीर जी के रहने वाले कुश अग्रवाल (22) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को आरोपियों के पास से सर्च के दौरान एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और सात कारतूस जब्त किए हैं।
तीनों बदमाशों के खिलाफ हरमाड़ा थान में आम्र्स एक्ट की एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी आकाश बंजारा और उर्वेश मीणा को पैर में चोट लगने पर एसएमएस में इलाज चल रहा हैं। दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज है। दोनों जयपुर में फरारी काट रहे थे।