जयपुर। वैस्कुलर सोसाइटी ऑफ इंडिया की 31 वी एनुअल कॉन्फ्रेंस का समापन शनिवार को सीतापुरा स्थित एक होटल में हुआ। वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ वैस्कुलर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित इस तीन दिवसीय कांफ्रेंस के दौरान 500 से अधिक एक्सपर्ट्स ने 120 लेक्चर, 15 पैनल डिस्कशन, 5 वर्कशॉप की एवं देश दुनिया से आए एक्सपर्ट्स ने बड़ी संख्या में पेपर प्रेजेंट किए। इस दौरान एक्सपर्ट्स ने आर्टरी, आयोटिक समेत धमनियों की बीमारियों के ठीक होने की जानकारी दी।
समापन समारोह के दौरान प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन हुआ। कॉन्फ्रेंस में वीएसआई के अध्यक्ष डॉ. पीसी गुप्ता, सेक्रेट्री डॉ. तपिश, ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ. बालाजी, सेक्रेट्री डॉ. आदर्श काबरा एवं कोषाध्यक्ष डॉ. अपूर्वा श्रीवास्तव, डॉ. विनोद जोशी, प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ. विवेकानंद ने कार्यक्रम का संयोजन किया।