जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत तुंगा एवं रामगंज थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 25 ग्राम 30 मिलीग्राम, बिक्री की राशि 50 हजार रुपये एवं 01 चौपहिया वाहन बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने तुंगा एवं रामगंज थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्कर विशाल चौधरी ,मुकेश जाट और आफताब को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 25 ग्राम 30 मिलीग्राम, बिक्री की राशि 50 हजार रुपये एवं 01 चौपहिया वाहन जब्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपित विशाल चौधरी और मुकेश जाट यह मादक पदार्थ शकील निवासी सब्जी मंडी टोंक निवासी से खरीद कर लाए है जिसके 50 हजार रूपये की राशि खरीद में शेष रह जाना बताया। जो मादक पदार्थ स्मैक अपने गांव और गांव के आस पास में छोटे-छोटे टोकन बनाकर बेचना स्वीकार किया है।
वहीं गिरफ्तार आरोपित आफताब खान यह मादक पदार्थ स्मैक मनीष निवासी विधाधर नगर जयपुर से 2800-2900 रुपये प्रति ग्राम में खरीद कर लाकर छोटे-छोट टोकन बनाकर प्रति टोकन 300 रुपये प्राप्त करना बताया। आरोपित 01 ग्राम स्मैक के करीब 25 टोकन बनाना और उनसे करीब 6200-6300 रुपये प्रति ग्राम कमाना बताया। गिरफ्तार आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के सप्लायर एवं खरीददार के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ चल रही है।