जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ झोटवाड़ा एवं कानोता थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन सप्लायरों को गिरफ्तार किया गया है,जिसमें एक महिला तस्कर शामिल है। पुलिस ने आरोपितों के पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 06.69 ग्राम, गांजा 34 ग्राम, बिक्री की राषि छह हजार तीन सौ रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने झोटवाड़ा एवं कानोता थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले संजीत सिंह चौधरी निवासी बिसावर जिला मथूरा उत्तर प्रदेश हाल झोटवाड़ा जयपुर,शक्ति सिंह तंवर निवासी झोटवाड़ा जयपुर हाल करधनी जयपुर और ललिता कुमारी निवासी कानोता को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 06.69 ग्राम, गांजा 34 ग्राम, बिक्री की राशि छह हजार तीन सौ रुपये एवं परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।