जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने पर्ची सट्टे द्वारा राह चलते लोगों को रुपये दोगुना करने का झांसा देकर रुपये और अंगूठी दांव लगाकर ठगी करने वाले तीन ठगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों ने पूछताछ में सांगानेर, प्रतापनगर, सोडाला,शास्त्रीनगर और वैशाली नगर थाना इलाके में आठ से ज्यादा ठगी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है। आरोपितों के पास से ठगी गई अंगूठी और वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन जब्त किया है। आरोपित ठगी गई अंगूठी को मुथुट फाइनेंस में गिरवी रखकर लोन प्राप्त करते है और सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों मे 21 से ज्यादा मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि श्याम नगर थाना पुलिस ने पर्ची सट्टे द्वारा राह चलते लोगों को रुपये दोगुना करने का झांसा देकर रुपये और अंगूठी दांव लगाकर ठगी करने वाले शातिर ठग रमेश नायक,जगमोहन नायक और राम गोस्वामी जोगी को गिरफ्तार किया गया है और तीनों ही आरोपित शास्त्रीनगर इलाके के रहने वाले है। आरोपी अपने वाहन से जयपुर शहर मे घुमते रहते है तथा रोड पर तीनो आरोपी अलग-अलग जगह खड़े हो जाते है। रमेश नायक स्कूटी के ऊपर सट्टे की पर्चियां रखकर खड़ा रहता है। यह पर्चियाँ आरोपी पहले से ही स्वयं बनाकर लिफाफे में पैक करके रखते है।
जब कोई अकेला व्यक्ति आता तो उसको आवाज देकर अपने पास बुलाता है तथा रुपये डबल करने का झांसा देकर रुपये दांव पर लगाने की कहता है। इसी दौरान आस-पास खडे अन्य आरोपी राम गोस्वामी तथा जगमोहन नायक भी रमेश नायक के पास आ जाते हैं तथा रुपये दांव पर लगाकर पर्ची निकालते है। अन्य आरोपियों द्वारा अंक बताने वाली पर्ची निकलने पर रमेश नायक उनको डबल रुपये दे देता है। इससे लोग झांसे में आ जाते है तथा रुपये दांव पर लगा देते है। रुपये नहीं होने पर हाथ मे पहनी सोने की अंगूठी को दांव पर लगाकर पर्ची निकलवाते है, जिसमे व्यक्ति द्वारा बताया हुआ अंक नहीं आने पर अंगूठी हारने की कहकर अंगूठी लेकर चले जाते है। आरोपी ठगी गई अंगूठी को अपने स्वयं के नाम से मुथुट फाइनेंस में गिरवी रखकर कर लोन ले लेते है तथा लोन से प्राप्त रुपयों को आपस में बांट लेते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।