जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण (डीएसटी) ने जुआ-सट्टा खेलने वालों पर कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से दो लाख बीस हजार रुपये की जुआराशि भी बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि शिप्रापथ थाना और डीएसटी दक्षिण ने कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे पप्पुराम चौधरी,संदीप जैन और नादान सिंह को मुखबिर की सूचना पर ग्रीन वैली इलाके से गिरफ्तार कर दो लाख बीस हजार रुपये की जुआ राशि बरामद की है।
बाइक सवार ने की महिला से बदसलूकी
चित्रकूट थाना इलाके में बाइक सवार युवक ने एक महिला के साथ बदसलूकी की और कार में तोड़फोड़ की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार गणेश नगर विस्तार निवासी निशा वरजानी ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने बेटे के साथ बाजार जा रही थी । 18 अक्टूबर को एक रेस्टोरेंट के पास एक युवक गलत तरीके से बाइक चलाते हुए आया और उसकी कार से टकराते-टकराते बचा। इसके बाद युवक ने उतरकर उसकी विंडशील्ड पर मुक्का मार दिया। इससे उसका शीशा टूटकर उसके बेटे को लगा।
बदमाश ने उसकी गाड़ी का पीछे का शीशा भी तोड़ दिया। बदमाश ने महिला का गला पकड़ लिया और उसकी सोने की चेन तोड़ने का प्रयास किया। इसके बाद महिला ने किसी तरह अपना शीशा बंद कर लिया और गाड़ी लेकर वहां से भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद पीडिता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।