जयपुर। पांच दिवसीय दीपोत्सव का आख़िरी दिन व हिंदू धर्म का पवित्र त्योहार भाई दूज भाई-बहन का त्योहार है। जयपुर में सौंखियों के रास्ते किशनपोल बाज़ार स्थित मंगोड़ीवाला परिवार की तीन पीढ़ी ने एकजुटता के साथ भैया दूज मनाई।परिवार से जुड़े राजू मंगोड़ीवाला ने बताया विगत 70 वर्षों से परंपरागत रूप से दूर दराज से बुआ व दीदियों ने पीहर आकर आनंदित कर परिवार की एकजुटता, भाई-बहन के प्यार को प्रगाढ़ किया।बहनों ने भाई के तिलक लगाकर लंबी उम्र,सुख शांति व समृद्धि की कामना की,भाईयों ने भी भी बहनों को गिफ्ट देकर शगुन किया।
परिजनों ने इस अवसर पर तीन पीढ़ी के जीवन में परिजनों के साथ संस्मरण याद करते हुये खूब हंसी ठिटोली की व गाने गाकर यादगार बनाया।राजू मंगोड़ीवाला ने बड़े पापा स्व रामदास जी अग्रवाल व पापाजी स्व. मोहन दास अग्रवाल के समय को याद करते हुये बुआ ने बताया कि सभी भाइयों ने एकजुटता से पारिवारिक कार्यक्रमों के संस्कार आज भी तीसरी पीढ़ी ने एकजुट रखे है।भाई के घर भोजन का रिवाज व साथ-साथ कई व्यंजनों व मिठाईयों का लुत्फ उठाया ।इस अवसर पर परिजनों की उपस्थिति रही।