जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राह जाने वाले स्कूटी स्वार के स्पार्पियों से टक्कर मारकर मारपीट व लुट करने वाले तीन बालअपचारी निरूद्ध किया है और साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन स्पार्पियों गाडी भी बरामद की है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्री अमित कुमार ने बताया कि पुलिस थाना करधनी थाने में पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया था कि 14 फरवरी की रात वह अपनी स्कूटी से कालवाड रोड के सामने 206 बीघा से जा रहा था तो उस समय एक अज्ञात नम्बरी स्कॉर्पियों कार ने उसकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी।
जिससे उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गयी तो कार से कुछ अज्ञात बदमाश जो अपने मुंह को कपडे से ढके हुये थे । कार से उतरे और उसके साथ साथ छीना झपटी व हाथापाई करते हुये डण्डे से मारपीट करने लगे तथा मोबाईल, स्कूटी की चाबी व बैंग छीनकर मौके से फरार हो गए थे।