जयपुर। रामनगरियान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण का प्रयास की वारदात करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि बदमाशों ने ऑनलाइन गेमिंग में हारे हुए रुपयों की पूर्ति के लिए अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनाई थी। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि रामनगरियान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आर्यन नाम के युवक के अपहरण का प्रयास की वारदात करने वाले मानसिंह मीणा निवासी नादौती जिला गंगापुर सिटी,लखन लाल बैरवा निवासी नादौती जिला गंगापुर सिटी और अजय निवासी मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित ऑनलाइन गेमिंग में रुपये हार जाने से रुपये प्राप्त करने के लिए आरोपित मानसिंह ने अपने साथी लखन और अजय के साथ मिलकर कैफे पर आने वाले लडके आर्यन का अपहरण कर फिरौती की मांग की योजना बनाई।
अपहरण की वारदात कर गाजियाबाद ले जाने के लिए गाड़ी वाले बद्री मीना से सम्पर्क किया गया। बद्री मीना द्वारा कैफे संचालक को मानसिंह व उसके साथियों द्वारा की जा रही योजना के संबंध में बताने पर कैफे संचालक द्वारा आर्यन के परिजनों को सूचना दी। कैफे संचालक व परिजनों द्वारा आर्यन को अपहरण की योजना बनाने वालों के चंगुल से छुड़ा कर आरोपियों को पकडा।