जयपुर। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेकेण्ड करेंसी एक लाख के पांच गुना देने का बहाने कर नकली पार्सल देकर धोखाधडी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली पार्सल देकर धोखाधडी करने वाले आफताब खान निवासी बीकानेर हाल झोटवाडा जयपुर,फरियाद अली निवासी झुन्झुनू हाल झोटवाडा जयपुर और महेन्द्र सिंह शेखावत निवासी सीकर हाल कालवाड़ जयपुर को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम आलोक सिंघल ने बताया कि परिवादी खेमचंद सोनी ने सिंधी कैंप थाने में मामला दर्ज कराया था कि उसके मोबाइल पर इंस्टाग्राम आईडी नॉटी बॉय राजनी के नाम से बना रखी है जिस पर मैसेज आया उसको लाइक करने पर उसके वाट्सएप नम्बर आये। फिर उसने उस व्हाट्सएप नम्बर पर बात कि तो उसने उसे बताया कि उसके पास सेकेण्ड करेंसी है और एक लाख के पांच गुना देने को कहा।
इस पर परिवादी के पास दो लड़के एक्टिवा से आये और परिवादी से पच्चीस हजार रुपये लेकर पैकिंग पार्सल दे दिया उसको चेक करने पर उसमें साबुन की बटटीयां पायी गयी। जिस जिस पर उसके भाई विनोद ने उसके द्वारा बताए गए मोबाइल पर आगरा का बनकर वाट्सएप कॉलिंग पर बात की तो उन लोगों ने उसके भाई विनोद को भी अपने पास सेकेण्ड करेंसी होने व एक के पांच गुना देने की बात कही। जिस पर उसके भाई ने सेकेण्ड करेंसी का सैंपल दिखाओ। तब उन लोगों ने सैम्पल देने के लिए उसके भाई विनोद को सिंधी कैंप के पास बुलाया।
जिस पर वह और उसका भाई विनोद सिंधी कैंप के पास आये। और थोडी देर बाद एक लङका वही एक्टिवा पर आए। पीड़ित के भाई को सैम्पल पैकेट देकर एक के पांच देने की कहकर बोला कि आपके पास कितने रुपये है तो उसके भाई ने कहा कि 80 हजार देने की कही तो उसने कहा कि हम आपको 4 लाख सेकेण्ड करेंसी देंगे और वह लड़का सेकेण्ड करेंसी लाने व रुपये तैयार रखने की कहकर चला गया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को चिन्हित करते हुए पकडा।
शातिर वाहन चोर और नकबजन गिरफ्तार
बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर और नकबजन को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक चोरी का वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर और नकबजन राकेश निवासी सिकंदरा जिला दौसा को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक चोरी का वाहन भी जब्त किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित चोरी के मामले में कई बार जेल भी जा चुका है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।