जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी और मोबाइल स्नैचिंग करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी के दो दुपहिया वाहन भी बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने आधा दर्जन से अधिक मोबाइल छीनने की वारदातों का खुलासा किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी और मोबाइल स्नैचिंग करने वाले गिरोह के हरिमोहन यादव निवासी कोटा हाल मानसरोवर जयपुर,रवि शर्मा निवासी अलवर हाल मानसरोवर और अभिषेक सिंह निवासी करौली हाल मानसरोवर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ महेश नगर,शिप्रा पथ और मानसरोवर थाने में कई मामले दर्ज है।
सभी आरोपी नशा करने के आदि है और नशे के पैसों के लिए दुपहिया वाहन चोरी करते है और उसी चोरी की बाइक से मोबाइल स्नैचिंग की वारदात करते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।