जयपुर। एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खातों से रुपए निकालने वाली अन्तराज्यीय मेवाती गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से 61 एटीएम कार्ड और 198600 रुपए बरामद किए है। पुलिस कंट्रोल रुम एक परिवादी से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की बिना नम्बरी कार में 3-4 लोग सवार है जो कि वीटी रोड पीएनबी बैंक की तरफ परिवादी से एटीएम कार्ड और 80 हजार रुपए लेकर भागे है।
इस पर पुलिस ने ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई । थानाधिकारी राजेंद्र कुमार गोदारा और मुहाना थानाधिकारी मदन कड़वासरा के नेतृत्व में तथा जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण की पुलिस टीमों का गठन किया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन के रुट पर पुलिस को भेजा गया। बस्सी थाना इलाके में नाकाबंदी के दौरान कार को रुकवा कर 35 वर्षीय अनवर निवासी मेवात हरियाणा , 26 वर्षीय साकीर निवासी हरियाणा और 23 वर्षीय मोहम्मद अनस निवासी मेवात को दस्तयाब किया गया।
इस मामले में परिवादी धर्मवीर सिंह ने पुलिस थाना मानसरोवर में शिकायत दी थी कि शाम को करीब 5. 30 बजे पीएनबी बैंक वीटी रोड चौराहा मध्यम मार्ग के एटीएम से रुपये निकलवाने के लिए गया था। मै जब एटीएम कैबिन के अन्दर गया तब वहाँ कोई नही था। मैंने मेरे एटीएम से पहले 9000 रुपए निकाले व निकालकर अपनी जेब मे रख लिए। उसके बाद मेरे पीछे दो लड़के आकर खड़े हो गए, मैंने मेरे एटीएम से दोबारा डालकर 3000 रुपए निकाले ही थे जैसे ही उसने रुपए व एटीएम कार्ड हाथ में लिया तब उन दोनों लडको ने मेरे हाथ से जबरदस्ती रुपए व एटीएम कार्ड छीन लिया।
उन दोनों लड़कों को मैने रोकने की कोशिश की तब उन दोनो ने मेरे साथ मारपीट की। उसके बाद दोनों लडके भाग गए। मै भी उनके पीछे भागा। उन लडकों ने पहले से ही पीएनबी बैंक से करीब 50 मीटर दूरी पर एक कार खड़ी कर रखी थी। उसके बाद उन्होने मेरे एटीएम से करीब 85000 रुपए निकाल लिए। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से अनेक बैंकों के 61 एटीएम कार्ड, 1,98,600 रुपए नकद बरामद किया गया। आरोपियों ने 100 से अधिक वारदात करना स्वीकार किया है। बदमाशों ने जयपुर शहर में एक दर्जन वारदातों को करना कबूल किया है।