जयपुर। चित्रकूट थाना इलाके में स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने एक कार चोरी कर ली। बदमाशों की यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके बाद पीड़ित डॉक्टर कुलदीप शर्मा की ओर से पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराए गए। पुलिस ने सीसीटीवी आने के बाद एफआईआर दर्ज की हैं।
पुलिस ने बताया कि 22 जुलाई को देर रात 2.50 बजे तीन लड़के उनके घर के बाहर आकर रुके। स्कूटी पर आए बदमाशों ने पहले रैकी की। इसके बाद कार को अनलॉक करने मे केवल चार मिनट का समय लगाया। फिर कार लेकर फरार हो गए।
पीड़ित ने जब सुबह मौके पर कार नहीं देखी तो घर पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इससे कार चोरों के बारे में जानकारी मिली। कार मालिक ने पुलिस को कार चोरी की जानकारी दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज आने पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।