जयपुर। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा कर गिरोह के तीन लुटेरों को बार्पदा गिरफ्तार किया है। साथ ही लूट में प्रयुक्त एक चौपहिया सहित लूटा गया मोबाइल, नगदी और अन्य सामान जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि विश्वकर्मा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के शातिर लूटेरे बाबूलाल जांगिड़,हनुमान सहाय मीणा और दीपक मीणा को गिरफ्तार किया है और तीनों ही आरोपी विश्वकर्मा के रहने वाले है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी हाइवे पर खडे होकर जयपुर के बाहर के वाहन जिनमें चालक अकेला होता है।
उसे चिन्हित कर मौका देख उनका पीछा कर अपनी कार उनके आगे लगाकर रूकवाते है और फिर एक्सीडेंट या साईड दबाने का बहाना बनाकर गाडी से नीचे उतारते है। जैसे ही चालक गाडी से नीचे उतरता है तो दो व्यक्ति उसे पकड़ कर उसका मोबाइल फोन छीन सहित अन्य सामान जैसे रुपये ,एटीएम कार्ड आदि छीन कर फरार हो जाते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।