जयपुर। करणी विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले तीन नकबजन को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चुराए गए दो डीएसएलआर कैमरे बरामद किए गए हैं। जिसकी कीमत 3 लाख 5 हजार रुपए है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि करने बिहार थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात करने वाले रतन लाल बुनकर निवासी रायसर जयपुर ग्रामीण, पृथ्वीराज निवासी रायसर जयपुर ग्रामीण और प्रशांत टेपण निवासी धावास करणी विहार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपी अपने शौक के लिए बाइक से सुने मकान को चिन्हित करते हैं और फिर दुपहिया वाहन और चोरी की वारदात को अंजाम कर फरार हो जाते हैं। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदात है खुलने की आशंका जताई जा रही है।