जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के सरगना सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से चार किलों अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है और साथ ही गांजा सप्लाई में काम में ली जाने वाली दो दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के कपिल सेवदा निवासी कुचेरा जिला नागौर हाल मानसरोवर ,ओमप्रकाश शर्मा निवासी मानसरोवर और यशपाल जाट निवासी मुंडवा जिला नागौर हाल मानसरोवर को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके पास से चार किलों अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है और साथ ही गांजा सप्लाई में काम में ली जाने वाली दो दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।