जयपुर/नीमकाथाना। नीमकाथाना जिले के पाटन थाना इलाके में मंगलवार को बेकाबू ओवरलोड ट्रेलर ने पुलिस वाहन पर पलट गया। इस दौरान पत्थरों के नीचे दबने से पुलिस वाहन में सवार तीन पुलिस के जवानों की मौत हो गई। इधर हादसे के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि हादसा राजस्थान के नवगठित जिला नीमकाथाना के पाटन थाना इलाके में हुआ था। जहां पाटन थाने में तैनात हेड कांस्टेबल शीशराम (55), कांस्टेबल भंवरलाल (52) और कांस्टेबल महिपाल (38) पुलिस थाने की जीप से थाने लौट रहे थे। इसी दौरान थाने से सात किलोमीटर पहले रामपुरा की घाटी के पास हरियाणा की तरफ से आ रहे पत्थरों से लदे ट्रेलर पुलिस की जीप पर पलट गया।
इस हादसे में कोटपूतली निवासी कांस्टेबल महिपाल और नीमकाथाना निवासी भंवरलाल की मौके पर ही मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल श्रीमाधोपुर निवासी हेड कांस्टेबल शीशराम को कोटपूतली के अस्पताल में भर्ती की करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
पुलिस उप अधीक्षक अनुज डाल ने बताया कि पुलिस की गाड़ी में महिपाल, भंवरलाल और शीशराम पुलिस की गाड़ी में गश्त के लिए निकले थे। ओवरलोड ट्रेलर पुलिस की गाड़ी पर पलटने से पुलिस की गाड़ी रोड से चिपक गई। वही इस हादसे के बाद ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।