जयपुर। पर्यटक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पर्यटक स्थल पर बाहर से आए देशी-विदेशी पर्यटकों से लपकागिरी करते तीन लपको को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपित मुस्तकीम निवासी बास बदनपुरा गलता गेट जयपुर,शरीफ खान निवासी हांडी पुरा आमेर जयपुर और शाहनवाज निवासी ब्रह्मपुरी जयपुर को जल महल आमेर रोड ब्रह्मपुरी से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जल महल आमेर रोड ब्रह्मपुरी के पास तीन लपके देशी-विदेशी पर्यटकों को शोरूमों से खरीदारी करने का दबाव बनाकर परेशान कर रहे है। इस सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर लपकागिरी करते हुए आरोपित मुस्तकीम,शरीफ खान और शाहनवाज को गिरफ्तार किया है।