जयपुर। जालुपुरा थाना पुलिस ने सूने मकान में नकबजनी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से बीस से पच्चीस लाख रूपये की सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि जालुपुरा थाना पुलिस ने सूने मकान में नकबजनी करने वाले चोर अमजद खान,इमरान शेख और इमरान उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है और तीनों ही जालुपूरा इलाके के रहने वाले है। जिनके पास से बीस से पच्चीस लाख रूपये की सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी बरामद की है।
- Advertisement -